साहिबगंज
पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को साहिबगंज शहर में एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस सुबह अंजुमन नगर मोहल्ला से आरंभ होकर एलसी रोड होते हुए कुलीपाड़ा, हबीबपुर, सकरोगढ़ तथा मजहर टोला से गुजरकर पुनः अंजुमन नगर में समाप्त होगा. इस जुलूस का नेतृत्व कमेटी के सचिव जावेद खान, फिरोज खान, चुन्नू खान और अंजुमन नगर मस्जिद के इमाम मौलाना शमशाद आलम करेंगे. आयोजन समिति के अनुसार, जुलूस मार्ग में स्वागत द्वार बनाये जाएंगे तथा पैगंबर साहब के जीवन एवं शिक्षाओं से संबंधित संदेशों का प्रदर्शन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

