18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

राजा स्वर्णकार ने मकान पर कब्जा के लिए शास्त्रीनगर में चलवायी थी गोली

साहिबगंज

शहर के शास्त्री नगर में रविवार रात हुई गोलीबारी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूछताछ में तीनों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के पीछे मुन्नी देवी के दामाद राजा कुमार स्वर्णकार का मास्टर प्लान था, जिसने अपनी सास मुन्नी देवी, साले सन्नी कुमार समेत कई सहयोगियों को इस षड्यंत्र में शामिल किया था. एसपी अमित कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती शिकायत मुन्नी देवी की ओर से आयी, जिसमें उन्होंने विजय यादव और दो अन्य लोगों पर गोलीबारी और धमकी देने का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता देखते हुए एसआइटी गठित की गयी. मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को असली षड्यंत्रकर्ताओं तक पहुंचने में सफलता मिली. जांच में खुलासा हुआ कि राजा स्वर्णकार लंबे समय से विजय यादव के कब्जे वाले मकान को हड़पने की कोशिश कर रहा था. इस मकान को लेकर कई पुराने विवाद भी दर्ज थे. मकान पर कब्जा पाने की नीयत से राजा ने योजना बनायी कि गोलीबारी कर विजय यादव को फंसाया जाये, ताकि उसके जेल जाने के बाद वह मकान पर कब्जा कर सके. राजा ने अपने साथी प्रीतम कुमार को दो अन्य अपराधियों अर्जुन सिंह उर्फ देवा और उदय गौंड़ के साथ एक लाख रुपये में घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था. फायरिंग के दौरान जानबूझकर विजय यादव का नाम लिया गया, ताकि शक उसी पर जाये. लेकिन घटनास्थल से मिले छह खोखे, तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ से सच सामने आ गया. गिरफ्तार तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, एसआइ प्रकाश रंजन, एसआइ आफताब अंसारी, एसआइ मुरली मनोहर सिंह, एसआइ रूपेश कुमार यादव, जवान रवि शंकर सिंह एवं नगर थाना के गार्ड व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel