9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने पूर्व रेल महाप्रबंधक से की साहिबगंज और पाकुड़ में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग

साहिबगंज में रोड ओवरब्रिज के कार्य में शीघ्र प्रगति लायें

बरहरवा

राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा ने गुरुवार को पूर्वी रेलवे जोन के महाप्रबंधक मिलिंग के देउस्कर से कोलकाता में मुलाकात कर साहिबगंज और पाकुड़ जिले में रेलवे और अवसंरचना के विकास और विभिन्न रेलवे संबंधित मुद्दों पर वार्ता की और ज्ञापन सौंपा. जिसमें बरहरवा और साहिबगंज में रोड ओवरब्रिज के कार्य में शीघ्र प्रगति लाने, 13409/13410 मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का तालझारी रेलवे स्टेशन में ठहराव, 13419/13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस को साहिबगंज तक चलाने, 14003 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की है. वहीं, पाकुड़ जिले के पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों यथा 22301/22302 हावड़ा एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12345/12346 हावड़ा गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस, 12041/12042 हावड़ा एनजेपी शताब्दी एक्सप्रेस, 12509/12510 बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस और 22503/22504 डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ उन्होंने बर्दवान मालदा (53417/53418) लोकल ट्रेन की बहाली, पाकुड़ से नयी दिल्ली तक (विश्वनाथधाम और अयोध्याधाम होते हुये) एक नयी रेल सेवा शुरू करने, पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर अनुमोदित एटीएम सेवा शुरू करने, एस्केलेटर और लिफ्ट का रख-रखाव सुनिश्चित करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने अपने पत्र में साहब नगर पाकुड़ से हर साल रेलवे को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलने के बावजूद इन दोनों जिलों में रेलवे द्वारा व्याप्त सुविधा नहीं दिए जाने और सिर्फ आश्वासन मिलने का भी जिक्र किया है. उन्होंने अनुरोध किया है कि मामले को अपने स्तर पर गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड एवं मंत्रालय के समक्ष रखें ताकि दोनों जिलों में रेलवे का आधारभूत ढांचा मजबूत हो और यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel