साहिबगंज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज गोड़ी टोला स्थित दुर्गा मंदिर के पास सहजन के पेड़ को लेकर हुआ विवाद मंगलवार को अचानक उग्र हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें भोला मंडल (56) और विपिन मंडल (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल विपिन मंडल की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि सहजन के पेड़ को लेकर हुए विवाद में मुनिलाल मंडल, कृष्ण मंडल, नीतू देवी एवं अन्य लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया, जिससे दोनों पुरुष घायल हो गये. वहीं दूसरी ओर इस परिवार के मुनीलाल मंडल ने बताया कि मेरा बेटा मिथुन मंडल 17 वर्षीय सारंग बैठकर देख रहा था. इस क्रम में विपिन मंडल ने बुलाकर बिना कुछ पूछे मारने लगा और जब मैं गया तो मुझे बीमार कर घायल कर दिया. प्रमिला देवी के द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज किया गया. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

