प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार की देर शाम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे. वैसे मतदान केंद्रों जहां मतदाताओं की संख्या 1100 से अधिक है. के युक्तीकरण (कम मतदाता वाले बूथों में जोड़ने) पर चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड महासचिव नेहाल अख्तर, अजीत कुमार बापी, ध्वजन घोष, संजीव गुप्ता, रामायण प्रसाद गुप्ता, शरीफा खातून, नासेरा खातून सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

