बरहरवा. कोटालपोखर थाना के बड़ा सोनाकर स्थित पुराने मदरसा समीप कबाड़ी वाले के पास सरकारी स्कूलों की किताबें मिलने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार देर संध्या कबाड़ी वाला बाइक (.. 18 एल 0131) से कुछ बोरियों में किताबें और कॉपियां हाथीगढ़ से पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहे थे. इस दौरान पुराने मदरसा के समीप बाइक का टायर पंक्चर हो गया. जिसके बाद कबाड़ी वाले ने पंक्चर बनाने के लिये बाईक खड़ी की. इस बीच स्थानीय कुछ ग्रामीणों की नजर जब बाइक पर रखी बोरियों में भरी किताबें और कॉपियों पर गयी, तो वे चौंक गये. बोरियों में सरकारी स्कूलों में मिलने वाली कक्षा प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम एवं अष्टम की पुस्तकें थीं. ग्रामीणों ने जब कबाड़ी वाले से पूछताछ करनी चाही और शोर मचाया तो कबाड़ी वाला बाइक छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया को दिया. जिसके बाद एएसआइ गुलनाज बेगम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी सामानों को जब्त कर थाना ले आयी. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में मिलने वाली किताबें बड़ी मात्रा ने कबाड़ी वालों के पास बेची जा रही हैं. थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

