प्रतिनिधि, फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार शमशान घाट से थाना पुलिस ने 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. बहरामपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि गोरा बाजार के आसपास के लोगों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की पहचान जोबरोगाची कॉलोनी निवासी उत्तम मजूमदार (40) के रूप में की गई है. वह लगभग 31 अगस्त से लापता था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

