18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू का उपयोग न करने की दिलायी गयी शपथ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

बरहरवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने किया. शिविर में पांच यूनिट रक्तदान किया गया. इस क्रम में एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार ने लोगों को प्रेरित करते कहा कि रक्तदान महादान है. सभी को रक्तदान करना चाहिए. आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. मौके पर बीपीएम दिनेश कुमार, लिपिक देवव्रत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या तंबाकू का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है. इसीलिये तम्बाकू का उपयोग करने से बचना चाहिये. मौके पर सीएचसी के विष्णु कुमार, सपन मंडल, मधुबाला, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें