17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में उठाया तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने का मामला

क्षेत्र के विकास के लिए तीनपहाड़ को मिले प्रखंड का दर्जा : विधायक

राजमहल.

राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में गैर सरकारी संकल्प प्रश्न को रखते हुए कहा कि राजमहल प्रखंड का तीनपहाड़ पंचायत नए प्रखंड की सारी अर्हताओं को पूरा करता है. कई वर्षों से स्थानीय नागरिकों द्वारा तीनपहाड़ को प्रखंड का दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है. तीनपहाड़ काे प्रखंड बनाने से क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक, सामुदायिक, कृषि एवं ग्रामीण विकास सहित एवं छात्र-छात्राओं की कई समस्याओं से निजात मिलेगी. वर्तमान में तीनपहाड़ प्रशासनिक इकाई थाना के रूप में आठ वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत है. साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड से तीनपहाड़, बाबूपुर, दरला, पड़रिया पंचायतों एवं उधवा प्रखण्ड से जोंका एवं सुतियारपाड़ा पंचायत एवं तालझारी प्रखंड से बाकुड़ी, दुर्गापुर एवं वृंदावन पंचायत को काटकर एक नए प्रखंड तीनपहाड़ का निर्माण हो सकता है. विधायक के प्रश्न के उत्तर को सदन में देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे का कहना था कि मामले पर सरकार संज्ञान लेगी और जिला के स्तर से इसका प्रस्ताव राज्य तक भिजवाने की पहल होगी. सेंसेक्स के कार्य को पूरा होते ही प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. इधर, विधायक द्वारा सदन में तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने के मामले को प्रमुखता से रखने के बाद तीनपहाड़ क्षेत्रीय विकास संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel