16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच बंटा कंबल

दिव्यांग, वृद्ध और बेसहारा लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाने के लिए टीम गठित

साहिबगंज. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के दिशानिर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) साहिबगंज के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जरूरतमंदों एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबलों का वितरण किया. यह पहल ठंड से बचाव के लिए विशेष रूप से की गयी है. इस अवसर पर डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार ने बताया कि कंबल वितरण अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा. इसके निरंतर संचालन हेतु उन्होंने प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत को निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद के सहयोग से यह अभियान आगे भी जारी रहे. प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने जानकारी दिया कि न्याय मित्र की एक टीम गठित की गयी है. यह टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अत्यंत जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, विधवा, बेसहारा बच्चों तथा विभिन्न आश्रय गृहों और रैन बसेरों में रहने वालों की पहचान करेगी. उन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल उपलब्ध कराये जाएंगे और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वे सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. इस पुनीत कार्य के दौरान अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, पैरा लीगल वालंटियर मुकेश कुमार, न्यायालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया. कानूनी सहायता से संबंधित किसी भी समस्या के लिए नालसा हेल्पलाइन 15100, प्राधिकार के मोबाइल नंबर 9471521725 अथवा ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel