साहिबगंज. नगर के नॉर्थ कॉलोनी स्थित रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट के पीछे अशोक वाटिका धाम में भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ सोमवार से हुआ. यह कथा 21 अगस्त तक प्रतिदिन संध्या 5 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को प्रातः 8 बजे 501 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा से हुई. यात्रा गांधी चौक, चौक बाजार, भुसी मोड़, नया सड़क, विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़, कुलीपाड़ा, बड़तल्ला होते हुए गंगा तट तक पहुंची, जहां जल भरकर कलश यात्रा वापसी हुई. इस दौरान यजमान और कथा वाचिका पूज्या देवी शिव किशोरी रथ पर सवार थीं. कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह सचिव कमल किशोर शाह ने जानकारी दी कि 22 अगस्त को पूजन एवं हवन का आयोजन दोपहर 1 बजे से मध्य रात्रि तक किया जाएगा. 23 अगस्त को भोग वितरण और भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश, वृंदावन से पधारीं राष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्या देवी शिव किशोरी कथा वाचन कर रही हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में लालबाबा, लक्ष्मण पांडे, शिव कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह समेत दर्जनों श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

