राजमहल प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक संपन्न फोटो नं 06 एसबीजी 37 है कैप्सन – मंगलवार को बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारी व पंसस प्रतिनिधि, राजमहल प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव ने की. बैठक में पंचायत समिति द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गयी तथा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. युसुफ ने सभी पंचायत समिति सदस्यों से अपने-अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने को कहा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित किया जाये. बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा भविष्य की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर सूर्य नारायण चौधरी, अभिजीत कुमार, गगन बापू सहित पंचायत समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

