15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग, जवान हुए तैनात

गंगा घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग, जवान हुए तैनात

साहिबगंज. जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इसके लिए शहर के प्रमुख घाट बड़ी शीतला स्थान, शकुंतला सहाय गंगा घाट, मुक्तेश्वर धाम, फेरी घाट, सीढ़ी पाट, नमामि गंगे घाट, मदन मोहन मालवीय घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, ओझा टोली घाट, पुलिस लाइन मंदिर घाट, बड़ी झरना घाट, चानन घाट और कबूतरोपी घाट सज-धज कर तैयार किये गये हैं. प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. पुलिस बल तैनात कर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनायी है. इस वर्ष भी शहर के कई व्रती और भक्त अपने घरों, मोहल्लों और टोले में अस्थायी घाट बनाकर छठ पूजा करेंगे. पटनिया टोला, पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित तालाब, पुलिस लाइन मंदिर के तालाब और झरना घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है. प्रशासन ने मुख्य मार्गों और गली-मुहल्लों में लाइट की व्यवस्था कर व्रतियों और श्रद्धालुओं के अंधेरे में सुरक्षित आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की है. घरों की छत और आंगन में भी व्रती देंगे अर्घ्य भीड़ से बचने के लिए कई लोग घरों के आंगन और छतों पर जलकुंड बनाकर विधि-विधान के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. भरतिया कॉलोनी के छोटू, चौधरी कॉलोनी की सरोज पांडे, हबीबपुर निवासी प्रेमनाथ तिवारी, जयप्रकाश के सुरेंद्र तिवारी और हरिपुर की विभा मिश्रा जैसे कई श्रद्धालु वर्षों से अपने घर पर छठ पूजा करते आ रहे हैं. घरों में बने जलकुंड और सज-धज कर तैयार घाट श्रद्धा, अनुशासन और स्वच्छता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं. प्रशासन और स्थानीय व्रतियों की साझा तैयारी से यह पर्व सुरक्षित, सुचारू और भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel