प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर के वार्ड 13 अंतर्गत खेतोरीपाड़ा के तीन घरों पर बड़े बरगद की डाली टूटकर गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही घटना के वक्त घर में रह रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की रात तेज आँधी के साथ बारिश हो रही थी. उसी दौरान खेतोरीपाड़ा स्थित एक बड़े बरगद के पेड़ की टहनियां टूटकर करण सिंह, रूदिया बेवा और चिरोत्तमा देवी के घरों पर गिर गईं. आंधी-तूफान के समय सभी लोग घर के अंदर थे, लेकिन जैसे ही पेड़ गिरने की आवाज सुनी, सभी बाहर की ओर निकल आए. इसके तुरंत बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. अगले दिन पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बरहरवा अंचलाधिकारी से सरकारी आपदा मुआवजा दिलाने की मांग की. उनका कहना है कि इस घटना में उनके टाली के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह समाजसेवी शक्तिनाथ अमन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही नगरपालिका कर्मियों द्वारा पेड़ की डाली को काटकर हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है