20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋण सुविधा और ई-कॉमर्स से जुड़ी दी गयी विस्तृत जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

राजमहल

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय की शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद द्वारा साहिबगंज जिले के राजमहल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों हेतु एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारीगरों व शिल्पकारों को योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और वित्तीय व प्रशिक्षण संबंधी सुविधाओं की समग्र जानकारी प्रदान करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ मोहम्मद यूसुफ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमाकांत चतुर्वेदी, एलडीएम सुधीर कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन सत्र में ईओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. आईईडीएस सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं से जुड़े कारीगरों को शामिल किया गया है. योजना के तहत लाभार्थियों को 5-7 दिनों का प्रशिक्षण, प्रतिदिन 500 रुपये का स्टाइपेंड, 15,000 रुपये का टूलकिट ई-वाउचर तथा पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक कोलेटरल-फ्री ऋण (5% ब्याज दर पर) उपलब्ध कराया जाता है. प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण-पत्र व पहचान पत्र भी प्रदान किए जाते हैं. एलडीएम सुधीर कुमार ने इसे कारीगरों के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और बैंकिंग सुविधाओं व ऋण प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने झारखंड सरकार की उद्यमिता योजनाओं से अवगत कराते हुए ई-कॉमर्स के उपयोग पर बल दिया. मुख्य अतिथि बीडीओ मोहम्मद यूसुफ ने अधिक से अधिक कारीगरों को योजना का लाभ लेने और डिजिटल बाजार से जुड़ने की अपील की. तकनीकी सत्र में डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ शशि भूषण कुमार ने ई-कॉमर्स एवं ऑनलाइन विपणन की बारीकियां समझाईं. आईपीपीबी प्रबंधक नवनीत कुमार ने प्रतिभागियों का ऑनबोर्डिंग कर उन्हें यूपीआई क्यूआर कोड प्रदान किया. कार्यक्रम में 120 से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों ने भाग लेकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel