तालझारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी में शुक्रवार को परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार ने दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतराल अपनाने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर परिवार नियोजन पखवारा की भी शुरुआत की गयी है, जो आगामी एक पखवारे तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर परिवार नियोजन के महत्व पर लोगों को जागरूक करेंगे और आवश्यक दवाओं का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा कि दो बच्चों के बीच उचित अंतराल रखने एवं समय पर बंध्याकरण जैसे उपाय अपनाने से परिवार में आर्थिक और सामाजिक संतुलन बना रहता है. इससे बच्चों की बेहतर देखभाल संभव होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. कार्यक्रम में डॉ. मिलिंद राज, बीपीएम विजय राम, लेखापाल देवनारायण रविदास, सीटीटी एवं सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

