11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंटिंग, ड्राइंग, निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बाल सुरक्षा सप्ताह पर सोतीचौकी पांगड़ो विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 85 बालक व 125 बालिकाओं ने लिया हिस्सा

साहिबगंज

बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोतीचौकी पांगड़ो में बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से तथा सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी-3) की तकनीकी सहायता से आयोजित किया गया. जिले के 50 चयनित विद्यालयों में 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनके अधिकारों की समझ विकसित करना तथा विद्यालयों में सुरक्षित वातावरण को और मजबूत बनाना है. कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग, ड्राइंग, निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें 85 बालकों और 125 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने अपने चित्रों और लेखन के माध्यम से बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आत्म-सुरक्षा तथा सुरक्षित परिवेश से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किये. शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करते हुए सुरक्षित वातावरण के प्रति उनकी समझ को और सशक्त किया. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुष्मिता सोरेन, सहायक शिक्षक रमेश कुमार, आशीष प्रसाद, शारदा कुमारी, जितेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार ठाकुर समेत अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel