उधवा डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर में प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक श्रीधर शाखा के प्रबंधक आनंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक तुषार कुमार उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक रवि कुमार मिश्रा, सहायक शिक्षक शरद कुमार सिन्हा, अरुण कुमार दास, शिक्षिका अंगिरा कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस अवसर पर मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों को साइबर अपराध के बढ़ते दायरे और उसके दुष्परिणामों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज मोबाइल और इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इसके दुरुपयोग से आर्थिक और सामाजिक नुकसान का खतरा बढ़ गया है. जामताड़ा जिला देशभर में साइबर ठगी का गढ़ बन चुका है, जहां से अपराधी भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर बैंक खातों से धन उड़ा लेते हैं. अतिथियों ने बताया कि अनजान कॉल, लिंक या ऐप्स के माध्यम से मिलने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लॉटरी जैसे संदेशों पर विश्वास न करें. कोई व्यक्ति यदि बैंक अधिकारी बनकर एटीएम नंबर, ओटीपी या सीवीवी मांगता है, तो उसे कभी साझा न करें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी से गलतीवश साइबर ठगी हो जाए, तो तुरंत केंद्रीय टोल फ्री नंबर 1930 या झारखंड राज्य का हेल्पलाइन नंबर 9771432166 पर सूचना दें और स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएं. अतिथियों ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम समाज के हर तबके तक पहुंचने चाहिए, ताकि लोग ठगी से बच सकें और डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग रहें. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार और उपस्थित छात्रों ने साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा परिवार और समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

