तालझारी. प्रखंड अंतर्गत भतभंगा संथाली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गंगटिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतभंगा संथाली का गुरुवार को पड़ताल किया गया, जिसमें नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. गुरुवार को दिन के 11 बजे प्राथमिक विद्यालय गंगटिया एवं 11.44 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतभंगा की पड़ताल की गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतभंगा में पड़ताल के दौरान सहायक शिक्षिका द्वारा बच्चों को विद्यालय के बरामदे में जमीन पर बैठकर बच्चों को बढाई करावा जा रहा था. पड़ताल के दौरान इन दिनों विद्यालयों में बच्चों की हाजिरी नहीं बनायी गयी थी. जबकि बच्चों की उपस्थिति के अनुसार ही मध्याह्न भोजन बनाने का प्रावधान है. प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कालीदास हेंब्रम ने बताया कि चार दिनों के बाद विद्यालय गुरुवार को खुला है. इसके कारण विद्यालय परिसर साफ सफाई के कारण बच्चों की हाजिरी बनाने में विलंब हो गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में नामांकन बच्चों की संख्या 35 जबकि 14 बच्चे उपस्थित हैं. विद्यालय में शौचालय निर्माण हाल में कराया गया है. पानी की व्यवस्था नहीं रहने से समस्या होती है. सहायक शिक्षिका एडलिन इन्दू टुडु ने बताया की विद्यालय में बच्चों की नामांकन 132 है. जिसमें मात्र 35 बच्चे उपस्थित हैं. जिसके कारण एक जगह पर बैठकर बच्चे एक साथ पढ़ रहे है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका गोरेटी हेंब्रम है. जो छुट्टी में रहने के कारण आज गुरुवार को विधालय नहीं आये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

