बरहेट. ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खैरवा, सनमनी, खिजुरखाल में शिविर लगाया गया. जहां बतौर अतिथि जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, बीडीओ अंशु कुमार पांडे, प्रो नजरूल इस्लाम आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान आम जनों से प्रमुख ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना इसका उद्देश्य है. जो लोग प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिये अधिकारी और कर्मी उनके अपने पंचायत में पहुंची है. इधर, शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, पशुधन विकास योजना, मनरेगा आदि योजनाओं का कैंप लगाया गया. यहां कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड सचिव मुजीबुल रहमान, राजाराम मरांडी, छवि हेम्ब्रम, उप प्रमुख रूपक साह, मो अली, देव सोरेन, मुखिया सुनीता टुडू, समदा सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

