बरहरवा. थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर के संतमत सत्संग आश्रम के ऊपरी तले में स्थित एक कमरे में शनिवार को आग लग गयी. इसे लेकर आश्रम के सचिव जिया लाल साह ने बरहरवा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने आशंका जतायी कि अज्ञात के द्वारा आग लगायी गयी है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि आश्रम के उक्त कमरे में साधक रहा करते हैं. शनिवार की संध्या कमरा बाहर से बंद था, लेकिन खिड़की खुली हुई थी. अचानक कमरे से धुंआ निकलने और कपड़ा जलने की बू आने लगी. जब हम लोगों ने जाकर देखा तो कमरे में आग लगी हुई थी. कमरे में साधकों के रखे बैग, कपड़े तथा बिछावन जल रहा था. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, कमरे की खिड़की के पास माचिस रखा मिला. इधर, मामले की शिकायत मिलने के बाद रविवार को एएसआइ रफीक अंसारी ने घटनास्थल की छानबीन की. इस दौरान उन्होंने आसपास तथा आश्रम के साधकों से पूछताछ की. आश्रम से जुड़े लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी आश्रम में कई घटनाएं हो चुकी है. दीपावली की रात आश्रम में रखे रेफ्रिजरेटर में आग लग गयी थी. वहीं कुछ दिन पूर्व आश्रम की दान पेटी का ताला तोड़ कर दान पेटी से चोरी हुई थी. मौके पर जिया लाल साह, भरत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

