19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाजनपट्टी में 104 साल पुरानी सत्यनारायण मंदिर में मनी जन्माष्टमी

भागलपुर से भजन कीर्तन के कलाकारों को बुलाया गया

साहिबगंज. साहिबगंज नगर के अंतर्गत महाजनपट्टी में स्थित 104 साल पुरानी सत्यनारायण मंदिर में धूमधाम वह हरे राम हरे कृष्णा की गूंज के साथ जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया. बताया गया कि इस मंदिर की स्थापना संवत 1979 को हुई थी. मंदिर में धूमधाम से गाजे-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया. वहीं मंदिर के पंडित ऋषिकेश पांडे द्वारा बताया गया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के साथ भागलपुर से भजन कीर्तन के कलाकारों को बुलाया गया. भक्ति संगीत गाने के लिए मोहन व गुड़िया कुमारी और बजाने वाला संजय द्वारा भक्तिमय माहौल बनाया गया. भक्त रात्रि 12:00 बजे तक जमकर झूमे. उसके बाद केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया. साथ ही भक्तों में कई तरह की मिठाइयां व चूरमा का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मौजूद मंदिर परिसर के सदस्य दीपक कनोडिया, गोपाल चौखनी, सुनील तंबाकू वाला, अनिल तंबाकू वाला, नवीन तंबाकू वाला, भगवती तंबाकू वाला, महेंद्र शर्मा, मनोज खुड़ानिया विजय शर्मा, भोला खंडेलवाल, महावीर खंडेलवाल, हर्षित केसरी, सक्षम चौखानी, रमन झुनझुनवाला, तेज सिंह, सिकंदर भगत, रंजीत शाह, शिव कुमार मंडल, मनोज केसरी, राजेश यादव, टुनटुन सिंह, अनिल चौधरी, पवन दास ने मिलकर जागरण को सफल बनवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel