साहिबगंज
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने की और संचालन तालझारी प्रखंड अध्यक्ष गमाल हेंब्रम ने किया. बैठक में प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी के इस्तीफे के बाद संगठन में उत्पन्न परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे और समझौते के अनुरूप अब तक सहायक अध्यापकों को वेतनमान लागू नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश है. उनका आरोप है कि सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी इस मामले में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के सभी सहायक अध्यापक “झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले विधानसभा का घेराव करेंगे, जब तक कि वेतनमान और पूर्व समझौते को लागू नहीं किया जाता. इसी क्रम में प्रदेश कमेटी और सभी जिला कमेटियों ने पुनः विश्वास व्यक्त करते हुए विकास कुमार चौधरी को दोबारा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अंसारी, प्रधान सचिव सुमन कुमार, संरक्षक सुशील कुमार झा, प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार पाठक, दुमका जिला अध्यक्ष मोतीलाल टुडू, प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर मंडल, पाकुड़ जिला सचिव मानिक मंडल, गोड्डा जिला सचिव नसीम अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष केताबुल शेख, महागामा प्रखंड अध्यक्ष महफूज आलम, मेहरमा प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर देव, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, सहिबगंज प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, प्रखंड सचिव मो. मोहसिन अजमल, तालझारी प्रखंड अध्यक्ष गमाल हेंब्रम, जिला सचिव चंदन सिंह, मंडरो प्रखंड सचिव विरेंद्र ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य अनिल यादव, हरि यादव, सुनील चौधरी समेत सैकड़ों सहायक अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी