साहिबगंज. गणेश पूजा और विश्वकर्मा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की और एसडीओ अमर जॉन आइंद ने की. मौके पर सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत शहर के कई लोग मौजूद थे. एसडीओ ने कहा कि पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाई जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि देर रात तक अत्यधिक ध्वनि में डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे गानों को बजाने पर रोक होगी. किसी समुदाय की भावना आहत हो सकती है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर भी उन्होंने निगरानी बढ़ाने और पूजा पंडालों के पास समिति सदस्यों की मौजूदगी सुनिश्चित करने पर बल दिया. एसडीपीओ ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. विसर्जन के दौरान हुड़दंग, शराबखोरी या अभद्र व्यवहार करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी. बैठक में उपस्थित पूजा समितियों और शांति समिति के सदस्यों ने सफाई और घाट से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर गणेश तिवारी, कलीमुद्दीन, जय प्रकाश सिन्हा, सरफराज आलम, नित्यानंद गुप्ता और रामजी ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित रहे. इधर, जिरवाबाड़ी थाना में भी सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू और थाना प्रभारी शशि सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. अधिकारियों ने लोगों से कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनायें. सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जुलूस में हुड़दंग और शराब सेवन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

