बरहेट
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सोमवार को बरहेट पहुंचे, जहां वंशज सह भाजपा नेता मंडल मुर्मू के साथ मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, चंपाई सोरेन जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद के नारे लगाये गये. यहां पहुंचने के बाद पूर्व सीएम ने सबसे पहले सिदो-कान्हू पार्क स्थित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात भोगनाडीह स्थित जाहेरथान में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान धर्मगुरु ने आदिवासी परंपरानुसार पूजा-अर्चना करायी. यहां पूर्व सीएम ने वंशज परिवार की बिटिया मुर्मू से मिलकर उनका हालचाल भी जाना. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान चंपाई सोरेन व अन्य ने बारी-बारी से अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर नमन किया. वहीं, अपने संबोधन में पूर्व सीएम ने कहा कि अलग झारखंड राज्य की देन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की है. लेकिन, जिस परिकल्पना के साथ इसे अलग राज्य बनाया गया था, वह पूरा नहीं हो पाया है. यहां झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने जमकर लोगों का शोषण किया है. वीरों की इस धरती भोगनाडीह में जब यहां के लोग स्थापना दिवस कार्यक्रम की अनुमति मांगें, तो जिला प्रशासन और सरकार ने अनुमति नहीं दी. यह अन्याय है. उन्होंने कहा कि आगामी हूल दिवस में यहां कोल्हान एवं संताल परगना प्रमंडल से भारी संख्या में लोग पहुंचकर हूल दिवस को भव्य बनायेंगे. मौके भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, एसटी मोर्चा संताल परगना प्रभारी रविंद्र टुडू, मनीष भारती, गुरू प्रसाद, बरहेट मंडल अध्यक्ष कैलाश साह, पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल किशोर मंडल, बालकृष्ण स्वर्णकार, भोगनाडीह मंडल अध्यक्ष सन्नी मरांडी, सुंदरपहाड़ी मंडल अध्यक्ष जोहान हेम्ब्रम, विभीषण ठाकुर, अजीत साह, मिठून पंडित, ठाकुर हेम्ब्रम, हेमन्त शाह, प्रधान मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

