प्रतिनिधि, बरहरवा. दिल्ली के अमृतपुरी से गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में पूछताछ के बाद बुधवार को राजमहल जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कोटालपोखर थाना क्षेत्र के गनी चौक निवासी वरुण जायसवाल (पिता विष्णु दयाल जायसवाल) पर पिछले दिनों साहिबगंज जिला परिवहन पदाधिकारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं अभद्र व्यवहार करने को लेकर कोटालपोखर थाना में कांड संख्या 57/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद साहिबगंज एसपी के निर्देश पर बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार के नेतृत्व में चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम दिल्ली गई और वहां से उसे गिरफ्तार कर कोटालपोखर थाना लायी. थाना में पूछताछ के बाद बुधवार को उसे अनुमंडल अस्पताल, राजमहल में मेडिकल जांच कराने के बाद राजमहल जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर आगे की जांच कर रही है. पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे पुलिस को मिले हैं। उनके आधार पर पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी. विदित हो कि वरुण जायसवाल के ऊपर मारपीट और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी कोटालपोखर थाना में पहले से भी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है