साहिबगंज. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता के बल पर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया, लेकिन जनता अब जागरूक है और 2024 में इसका जवाब दे चुकी है. उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी, सत्ता का दुरुपयोग, जनप्रतिनिधियों को तोड़ने और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. गोड्डा में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मामले में उन्होंने कहा कि, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सांसद बोले: सूर्या हांसदा पर कई गंभीर मामले दर्ज थे, जनता दबाव और अत्याचार से त्रस्त थी. बीजेपी गंभीर आरोपों वाले ऐसे लोगों को टिकट देकर मंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाती है, जो जनता के साथ धोखा है. बीजेपी और आरएसएस की जड़ ही भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग है. संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है. हर नागरिक को संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आना होगा. मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष संजीव सामु हेंब्रम, सुरेंद्र यादव और संजय मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

