मंडरो
मिर्जाचौकी-साहिबगंज मार्ग पर स्थित हाजीपुर गांव के समीप देर शाम स्टोन चिप्स से भरा एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चालक और खलासी को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दोनों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए फोरलेन डायवर्जन पर रेडीमेड लाइटों और रेडियम संकेतकों की कमी को प्रमुख कारण बताया. उनका कहना है कि लंबे समय से यहां प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, जिसके कारण शाम होते ही सड़क का स्पष्ट दृश्य नहीं मिल पाता और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये. समाचार लिखे जाने तक मजदूरों की टीम द्वारा ट्रक को खाली करने का कार्य जारी था, वहीं पोकलेन मशीन की सहायता से वाहन को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा था. ग्रामीणों ने प्रशासन से फोरलेन डायवर्जन पर अतिशीघ्र रेडियम संकेतक और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

