22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री थॉमस हांसदा, परिजनों ने दी श्रद्धांजलि

प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया

बरहरवा

एकीकृत बिहार में मंत्री और राजमहल लोकसभा से दो बार सांसद रहे स्वर्गीय थॉमस हांसदा की 15वीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके बरहरवा कालीतल्ला आवास में मनायी गयी. जहां उनके परिजनों व कार्यकर्ताओं के द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप स्थित उनके कब्रगाह में पहुंचकर उनके पुत्र सह राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, उनकी पत्नी शांति सरोजनी मुर्मू व अन्य परिजनों के अलावे साहिबगंज और पाकुड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. बताते चलें कि शेर-ए-संथाल के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय थॉमस हांसदा एकीकृत बिहार झारखंड में बिहार सरकार के मंत्री रहे थे. वे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्होंने वर्ष 1996 में 11वीं लोकसभा और 1999 में 13वीं लोकसभा में राजमहल लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावे 2005 के विधानसभा चुनावों में राजमहल विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुये थे. इससे पूर्व वे बिहार विधान परिषद् के सदस्य भी रह चुके थे. 29 दिसंबर 2010 को उनका निधन हुआ था. मौके पर सांसद के जिला प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, शक्तिनाथ अमन, दिनेश गुप्ता, कृष्णा भगत, शेखर गुप्ता, जहरुल शेख, नूरुल शेख, विकास रजक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel