उधवा. प्रखंड अंतर्गत कटहलबड़ी पंचायत स्थित टॉवर चौक सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार की देर शाम तीन दिवसीय बाउलगान का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान, जिला संगठन सचिव काजू मालिक, कीनू सोरेन एवं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली ने कहा कि बाउलगान जैसी सांस्कृतिक विधाएं मानसिक शांति के साथ समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए मंदिर कमेटी का आभार प्रकट किया. बाउलगान सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में वाहिद अली, जहांगीर अली, निरंजन कुमार मंडल, हफीजुर्रहमान, बदन सरकार, विप्लव सरकार, शुकरुद्दीन, जमाल सेख, किसान, हुसैन, अमित मंडल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

