साहिबगंज
चैती दुर्गा सकरूगढ़ स्थित एनआरपी सेंटर में बीती रात शिक्षक दिवस पर साहिबगंज के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा पत्रकारों को भेंट स्वरूप झारखंड लेखक संघ के द्वारा मेजर संजय कुमार सिंह के संयोजन, रेलवे अधिकारी अभिमन्यु कुमार तथा प्रो सुबोध कुमार झा के सहयोग से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के कवि एवं कवयित्री ने अपनी काव्यात्मक अभिव्यक्ति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रो सुबोध की सरस्वती वंदना वागीश्वरी मां शारदे से हुई इसके बाद उन्होंने सूत्रधार के रूप में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों सहित साहित्यकारों का परिचय कराया. मुख्य अतिथि प्रो डॉ अरविन्द प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि झारखंड चेम्बर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों ने कवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मेजर संजय कुमार के संचालन में कवियों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह कवि रेलवे मालदा डिवीजन के अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बेटियां पर अपनी प्रस्तुति देकर साहित्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी. रांची से आये चंदन प्रजापति, शालिनी साहिबा,अमन प्रियदर्शी, शिवांगी कुमारी, देवघर से अमन निराला ने दर्शकों का मनोरंजन किया. पटना से आये श्रृंगार रस के सशक्त हस्ताक्षर अभिनाश बंधू तथा दुमका के लिटिल विश्वास तथा गजलकारा ने सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहिबगंज के नामित शिक्षकों प्रो अरविंद प्रसाद सिंह, राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष, ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, साहिबगंज,सचिव अंकित केजरीवाल, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, सह सचिव जाहिद खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

