आक्रोश. राशन कार्ड नहीं बनने पर आदिवासियों में रोष
Advertisement
समाहरणालय का किया घेराव
आक्रोश. राशन कार्ड नहीं बनने पर आदिवासियों में रोष आश्वासन के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने पर गुरुवार को आतापुर पंचायत के गेडा पोखर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. डीसी को आवेदन देकर शीघ्र राशन कार्ड मुहैया कराने की मंाग की. साहिबगंज : उधवा प्रखंड के आतापुर पंचायत अंतर्गत गेडा पोखर गांव […]
आश्वासन के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने पर गुरुवार को आतापुर पंचायत के गेडा पोखर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. डीसी को आवेदन देकर शीघ्र राशन कार्ड मुहैया कराने की मंाग की.
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के आतापुर पंचायत अंतर्गत गेडा पोखर गांव के दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. घेराव के दौरान आदिवासियों ने सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए राशन कार्ड की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया. मौके पर पंचायत की मुखिया सुशीला किस्कू के नेतृत्व में डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. संबंध में मुखिया सुशीला किस्कू ने बताया कि लंबे समय से राशन देने की बात जिला प्रशासन से कही जा रही है परंतु हमेशा समय लिया जाता है. दर्जनों आदिवासी परिवार को अब तक राशन कार्ड नहीं मिलना बड़ी दुर्भाग्य की बात है.
अवसर पर मुख्य रूप से वर्णवास मुर्मू, सुंदर हेम्ब्रम, लक्खी सोरेन, मंजेय मुर्मू, बबुये किस्कू, चुड़का सोरेन, सोम हेम्ब्रम, पालटन सोरेन, सुमाय किस्कू, देवी हेम्ब्रम, शिव मुर्मू, ताला मय मुर्मू, शीतल मुर्मू, संतोष हांसदा, नाटू हेम्ब्रम, गणेश मुर्मू, संतोष किस्कू, देल्हो मुर्मू, मेलाती हेम्ब्रम, ध्वनि किस्कू, प्रगना हांसदा, रोशन सोरेन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
प्रशासन पर लगाया वादाखिलाफी करने का आरोप
कहा : कई बार समय लेने के बाद भी नहीं मिला राशन कार्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement