बरहेट : थाना क्षेत्र के भोगनाडीह जार पहाड़ मार्ग पर पर बरहेट इरकोन के समीप मंगलवार को सवारी गाड़ी जेएच 17 ए 7229 के पलट जाने से मौके पर एक यात्री की मौत हो गयी.जबकि लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुधियानी गांव की देवी मुमरू 35 के रूप में की गयी है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जारपहाड़ से भोगनाडीह होते हुए यह सवारी गाड़ी अधिक सवारी को लोड कर तेजी से बरहेट बाजार में लगने वाले हाट आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में जब इरकोन के समीप एमजीआर रेललाईन को पार किया तभी विपरीत दिशा से आ रही एक भेन को देखकर सवारी गाड़ी के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सीधे सड़क के नीचे जाकर पल्टी मार दिया. मौके पर ही दुधियानी गांव की देवी मुमरू 35 वर्ष की मौत हो गयी. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बरहेट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ रणविजय व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इलाज किया गया.
चिकित्सक ने देवी मुमरू को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना के सअनि रत्नेश्वर सिंह, धीरेश मोहन प्रसाद, सीताराम पासवान स-दल बल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना के बाद चालक फरार बताये जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि उत्पल दत्ता, भाजपा के संजय गुप्ता, कांग्रेस के रूपक साहा, झामुमो पूर्व प्रखंड सचिव राजाराम मरांडी, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के जिला मंत्री बहरूद्दीन मोमीन के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.
हादसे में घायल लोग
घटना में घायल हुए लोगों में चरण किस्कू 35 दुधियानी, होपनमय हेंब्रम 40 मधुवन, चांदी पहाड़िन 50 जार पहाड़, तालामय टुडू 45 बांस जोडी, दुलोर सोरेन 55 वर्ष पहाड़पुर गांव की प्रधान, रायी पहाड़िया 35 बोड़ा केपू, हसना पहाड़िया 60 जार पहाड़, जोसफ मालतो 22 चुकलीबेड़ो, मरियानी सोरेन 30 जसायडीह, पार्वती मुमरू 35 पहाड़पुर, बामरी पहाड़िया 40 जार पहाड़ सहित अन्य शामिल हैं.