साहिबगंज : झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू आज से संताल परगना के दौरे में है. सुबह सात बजे वनांचल एक्सप्रेस से राज्यपाल साहेबगंज पहुंच गयी. विधायक अनंत ओझा , डीसी व एसपी ने उनका स्वागत किया. आज तय कार्यक्रम के मुताबिक राज्यपाल11:10 बजे साहिबगंज जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों के साथ करीब 30 मिनट तक रूकेंगी. यहां पर वन विभाग की ओर से विश्ववानिकी दिवस पर पौधे लगाने के बाद वहां से स्टेडियम व दोपहर 12:15 बजे बेतौना स्थित कस्तूरबा गांधी आवाीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
दोपहर 3:30 बजे सड़क मार्ग से मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र के लिये रवाना होंगी. वहीं शाम छह बजे बिजली घाट पर जिला प्रशासन व गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में शामिल होंगी. बुधवार को सुबह 9:15 बजे अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय मध्य विद्यालय अदरो व दुमका जिले के काटीकुंड के कार्यक्रम में भाग लेगी. राज्यपाल के आगमन पर डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी राजकुमार, आइटीडीए परियोजना निदेशक बबलू मुर्मू, जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फकेर अली, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार, डीएसइ जयगोविंद सिंह, बालिका शिक्षा प्रभारी अनिमा सिंहमौजूद रहेंगे.