21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार सेंटू शेख ने खोले कई राज

पुलिस ने उसके पास से भुजाली भी किया है बरामद बरहरवा थाना के सिमलतला गांव का है रहनेवाला कई स्थानीय साथियों के नामों का किया है खुलासा जख्मी यात्रियों के बयान पर मामला दर्ज, छानबीन शुरू बरहरवा : बरहरवा रेलखंड पर आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती की घटना के बाद गिरफ्तार बदमाश सेंटू शेख […]

पुलिस ने उसके पास से भुजाली भी किया है बरामद

बरहरवा थाना के सिमलतला गांव का है रहनेवाला
कई स्थानीय साथियों के नामों का किया है खुलासा
जख्मी यात्रियों के बयान पर मामला दर्ज, छानबीन शुरू
बरहरवा : बरहरवा रेलखंड पर आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती की घटना के बाद गिरफ्तार बदमाश सेंटू शेख ने बरहरवा जीआरपी के समक्ष कई अहम राज खोला है. सेंटू ने इस घटना में संलिप्त कुछ साथियों के नामों का खुलासा किया है. हालांकि पुलिस सुरक्षा कारणों से बता नहीं पा रही है. फरक्का व बरहरवा थाना क्षेत्र के जिन बदमाशों का नाम बताया है. उसकी गिरफ्तारी के लिये जीआरपी लगातार दबिश बना रही है. डकैतों के शिकार कुतुमुद्दीन मोमीन व मोस्तफा मोमीन ने अगर साहस नहीं दिखाते तो आज अपराधी सेंटू शेख भी आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल जाता और पुलिस के लिए यह वारदात सिरदर्द साबित होती.
पुलिस भी दबी जुबान से यात्रियों की पीठ थपथपा रही थी. बरहरवा रेलखंडों पर डकैतों द्वारा पैसेंजर ट्रेन में डकैती की घटना को अंजाम देना यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी करनपुरातो व बाकुड़ी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों में डकैतों ने घटना हो चुकी है. बरहरवा जीआरपी उन सभी घटनाओं की जांच फिर से शुरू कर दी है कि कहीं इन बदमाशों की संलिप्तता उन घटनाओं में तो नहीं है.
लूटे गये मोबाइल व पैसा बरामद
आजिमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों के लूटे गये दो मोबाइल फोन, कुछ नगद व बैग भी जीआरपी बरहरवा ने बरामद कर लिया है. उसकी पहचान यात्रियों द्वारा करवा ली गयी है. बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक धारदार भुजाली भी बरामद किया गया है. जो डकैती की घटना में इस्तेमाल किया था. इस घटना में बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह गांव के कुतुमुद्दीन के चेहरे व हाथ पर व मोस्तफा मोमीन का गला के पास धारदार हथियार से वार किया गया था. उन दोनों को सामुदायिक केंद्र बरहरवा में इलाज करवाया गया. और पूरे मामले की बयान दर्ज की गयी. और कांड संख्या 11/17 के तहत धारा 394/411 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
सेंटू पूर्व में भी जा चुका है जेल
सेंटू शेख का बदमाश इतिहास लंबा रहा है. वह लूट, डकैती, छिनतई, रेप के अलावे अन्य कई मामलों में पश्चिम बंगाल में जेल जा चुका है. उसकी गिरफ्तारी से बंगाल पुलिस को भी बड़ी राहत मिली है. सेंटू का तार बरहरवा के कुछ स्थानीय अपराधियों से भी जुड़ा है. इसकी छानबीन जीआरपी कर रही है. सेंटू का ससुराल बरहरवा थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के सीमलतल्ला गांव बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें