प्रदर्शन . सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध
Advertisement
पारंपरिक शस्त्रों के साथ निकाली रैली
प्रदर्शन . सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध सीएनटी व एसपीटी एक्ट 2016 में गलत संशोधन के विरोध में बुधवार को सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के संयुक्त बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासियों ने प्रदर्शन किया. बोरियो : आदिवासियों ने दामिन डाक बंगला परिसर से रैली निकाली. […]
सीएनटी व एसपीटी एक्ट 2016 में गलत संशोधन के विरोध में बुधवार को सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के संयुक्त बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासियों ने प्रदर्शन किया.
बोरियो : आदिवासियों ने दामिन डाक बंगला परिसर से रैली निकाली. इस दौरान आदिवासी सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे. रैली डाक बंगला परिसर से निकलकर अस्पताल रोड, मेन रोड, यादव मोड़ आदि स्थानों से हाेती हुई प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गयी. जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता पौलूस मुर्मू ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा सरकार झारखंड के मूलवासियों व आदिवासियों के अधिकार का हनन कर रही है. वहीं सिदो- कान्हू, चांद भैरवा, बिरसा मुंडा सहित कई महापुरुषों के बलिदान को भूल गयी है. इसे आदिवासी समुदाय कतई बरदाश्त नहीं करेगी. भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गयी है. इसके विरोध में संघ चरणबद्ध आंदोलन होगा.
हजारों की संख्या में रैली में शामिल थे आदिवासी, रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विशाल जनसभा में तब्दील
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सीटएनटी व एसपीटी एक्ट में गलत संशोधन को वापस लेने को लेकर समिति व संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासियों ने राज्यपाल के नाम बीडीओ आशीष मंडल को ज्ञापन सौंपा.
ये लोग थे उपस्थित
कार्यक्रम में विरेंद्र मुर्मू, बबलू हेंब्रम, रॉबर्ट चुंडा मुर्मू, ताला हांसदा, सुना हांसदा, नरसींग मरांडी, बीजम बास्की, मुंशी हांसदा, प्रधान मरांडी, संजय मरांडी, श्रील हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement