घर व पुआल में लगी आग हजारों का नुकसान
बरहेट/बरहरवा : प्रखंड के लबरी पंचायत के मोमिन टोला में शुक्रवार रात एक घर जलकर राख हो गया. पंचायत की मुखिया सुमित्रा सोरेन ने बताया कि मोमिन टोला में अख्तर अंसारी के घर अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने आग को बुझाया. इस घटना में अख्तर का हजारों का नुकसान हुआ है. मुखिया ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की है. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया चौक के समीप शनिवार को अाग लगने से टुनटुन गुप्ता का पुआल जलकर राख हो गया. आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
