13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा बीडीओ ने बच्चों से साफ करवाए शौचालय!

लिट्टीपाड़ा : बच्चों को पढ़ाने लिखाने, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक तरफ करोड़ों खर्च कर रही है. लेकिन सरकार के पदाधिकारी ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के बजाय उनसे काम करवा रहे हैं. वो भी काम ऐसा वैसा नहीं बल्कि बच्चों से शौचालय साफ करवाया जा रहा है. मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय […]

लिट्टीपाड़ा : बच्चों को पढ़ाने लिखाने, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक तरफ करोड़ों खर्च कर रही है. लेकिन सरकार के पदाधिकारी ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के बजाय उनसे काम करवा रहे हैं. वो भी काम ऐसा वैसा नहीं बल्कि बच्चों से शौचालय साफ करवाया जा रहा है. मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में कुछ बच्चे हाथ में प्लास्टिक बांधे शौचालय साफ करते देखे गये.

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ साहब के नजर के सामने ऐसा काम बच्चों से करवाना बाल श्रम उन्मूलन कानून का घोर उल्लंघन है. बच्चे अफसरों के आदेश को मानते हुए शौचालय साफ करने में जुटे थे. आसपास के कर्मचारियों से जब पूछा गया कि इन बच्चों को शौचालय साफ करवाने के काम पर किसने लगाया तो किसी ने कुछ नहीं कहा. सिर्फ यही कहते रहे हमने नहीं लगवाया. सवाल उठता है कि यदि उन्होंने इन बच्चों को ऐसे काम में नहीं लगवाया तो आखिर किसने लगवाया!
बाल श्रम उन्मूलन कानून की परवाह नहीं करते
बीडीओ साहब बेखबर
लिट्टीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यवीर रजक से जब इस बारे में पूछा गया तो कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं थी. अगर ऐसा है तो मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. सवाल यह उठता है कि जब बीडीओ को नहीं मालूम, वहां के किसी कर्मचारी को नहीं मालूम ताे इन बच्चों को किसने काम पर लगवाया?
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त ए मुथु कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. यदि ऐसा है तो मामले की जांच करायी जायेगी और निश्चित तौर पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं 20 सूत्री उपाध्यक्ष
प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष खितिश साहा ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा है. यह पूरी तरह गैरकानूनी है. मामले की जांच हो तथा दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें