बरहरवा
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रदेश के सभी 24 जिलों की विभिन्न पंचायतों में 21 से 28 नवंबर तक कैंप लगाकर शिकायतों का निबटारा के लिये आवेदन प्राप्त किया गया. अलग-अलग विभागों में कुल 12 लाख 94 हजार 915 शिकायतें प्राप्त हुई है तथा अब तक 9 लाख 57 हजार 455 शिकायतों का निबटारा कर दिया गया है. शेष 3 लाख 37 हजार 460 शिकायतें लंबित हैं. वहीं, इन विभागों में अगर हम बात करें तो वृद्धा पेंशन में सबसे अधिक एक लाख 17 हजार 065 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 97 हजार 273 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये 92 हजार 486 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 81 हजार 429 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र हेतु 77 हजार 885 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से 68 हजार 308 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. आय प्रमाण पत्र के लिये प्राप्त 69 हजार 942 आवेदन में से 63 हजार 237 आवेदन निष्पादित कर दिया गया है. बाकी अन्य शिकायतों के निष्पादन के लिये जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. इसके लिये राज्य सरकार की ओर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि शिकायतों का निपटारा हो सके, और इसका लाभ आम लोगों को मिल सके. वहीं, राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों एवं जिला के लिये सचिव स्तर के पदाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि उन जिलों की शिकायतों के निबटारे की मॉनिटरिंग हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

