बरहरवा/उधवा : सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी की उपस्थित में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ सदानंद महतो ने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में विशेष ग्रामसभा को लेकर पर्यवेक्षक भी लगाये गये हैं.
वहीं उधवा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायतों के हर गली मुहल्लों तक विकास की रूपरेखा तैयार की गयी.
वहीं प्रभारी बीडीओ यामुन रविदास ने बताया कि विशेष ग्रामसभा के आयोजन को लेकर सभी पंचायतों में पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे. जो ग्रामसभा में उपस्थित होकर लोगों की भूमिका एवं विकास योजना से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. पर्यवेक्षक के रूप में जेइइ गोपीनंदन टुडू, नवनीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.