10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजराना मांगते हैं एसी साहब

मदनशाही के पंसस ने डीसी से की शिकायत, कहा साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बडा मदनशाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सफाजुदीन अंसारी ने डीसी को आवेदन देकर विद्युत एसी राकेश प्रसाद पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि छोटापांगडो रिख्यासन टोला में आठ […]

मदनशाही के पंसस ने डीसी से की शिकायत, कहा

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बडा मदनशाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सफाजुदीन अंसारी ने डीसी को आवेदन देकर विद्युत एसी राकेश प्रसाद पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि छोटापांगडो रिख्यासन टोला में आठ माह पूर्व में तार पोल दिया गया था. ट्रांसफॉर्मर के लिए दर्जनों ग्रामीण छह महीना से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रिख्यासन टोला के नाम से नया ट्रांसफॉर्मर पास हुआ था. लेकिन रुपये नहीं देने पर टाल-मटोल करने लगे.
इस पर हमने एसी को 15000 रुपये दिये तो एसी ने कहा कि पुराना ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह में मिल जायेगा. जबकि नया ट्रांसफॉर्मर छोटा पांगडो के लिए पास हुआ है. नया ट्रांसफॉर्मर मांगने पर एसी ने कहा कि 15000 रुपये और लगेगा तब नया ट्रांसफॉर्मर मिलेगा. रुपये दो तो नया ट्रांसफॉर्मर देंगे. एसी के पास छह माह से भेंट कर रहे हैं. बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि दो तीन दिन में दे देंगे. लेकिन नहीं मिला. इधर एसी राकेश प्रसाद ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. लेकिन ट्रांसफॉर्मर जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें