मतदाता सूची में जोड़े गये 27,142 नये नाम
साहिबगंज : आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. विशेष पुनरीक्षण अभियान में 88123 लोगों के फॉर्म छह व सात भरे गये हैं.
जिसमें विभाग से मिली प्राप्त फॉर्म के आकड़ों के अनुसार जिले के तीन विस क्षेत्र में कुल 655123 मतदाता में जिसमें 27142 लोग नये मतदाता बनेंगे. जबकि 55505 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जायेगा. यह बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए मुथू कुमार ने कही.
उन्होंने बताया कि राजमहल विस क्षेत्र के कुल नाम दर्ज करने के लिए एक मई 2013 से 30 जून 2013 तक प्राप्त आवेदन फॉर्म छह में 10109 दर्ज किये गये. जिसमें से 10107 फॉर्म एडमिट किया गया. जबकि दो फॉर्म रिजेक्ट किया गया. वही फॉर्म सात में नाम हटाने के लिए 21310 भरे गये. 20335 एडमिट किया गया.
जबकि 975 फॉर्म रिजेक्ट किये गये. उसी प्रकार बोरियो विस के लिए 9190 फॉर्म भरा गया जिसमें 8905 एडमिट किये गये. जबकि 285 रिजेक्ट किया गया. फॉर्म सात में 21012 फॉर्म भरे गये. जिसमें 20148 फॉर्म एडमिट किया गया. जबकि 864 फॉर्म रिजेक्ट किया गया. बरहेट विस में 8768 फॉर्म भरे गये जिसमें 8130 एडमिट किये गये जबकि 638 आवेदन रिजेक्ट किये गये.
वही 17734 फॉर्म भरे गये. जबकि 15022 रिजेक्ट किया गया. श्री कुमार ने कहा कि इस बार फॉर्म सात में नाम हटाने के लिए कुल 55505 लोगों को हटाया गया. जिसमें हमलोगों को नये मतदाता 27142 जोड़ने के बावजूद कुल मतदाता 655123 में 28363 मतदाता का नाम हटा दिया गया है. नये मतदाता को इन लोगों को मतदाता दिवस पर नये मत पत्र सभी बूथों पर आयोजित कार्यक्रम के तहत दी जायेगी.