साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर छोटी कोदरजन्ना में कोहिनूर युवा क्लब की ओर से समाज सेवा विचार विषय को पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला पंचायत के मुखिया सुनीता देवी व कांग्रेस के युवा नेता अनिल ओझा ने किया.
श्री ओझा ने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण तबके में निवास करने वाली बहनों के सर्वागीण विकास के लिये रोजगार मूलक सुविधा उपलब्ध करा रही है. आवश्यकता है अपने इच्छा शक्ति को प्रबल बनाने की है. मुखिया सुनिता देवी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है. हर क्षेत्र में लड़कियां अपनी सशक्त उपस्थित दर्ज करा रही है. विश्वविद्यालय सचिव अरविंद यादव ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र की रीढ़ होती है और शिक्षा विहीन समाज पशुवत होता है.
नित्यानंद सिंह ने कहा कि आज महिलाएं अपने घर में सुरक्षित नहीं है और अंजान व्यक्तियों के संपर्क में लड़कियां नहीं आये. आवश्यकता इस बात है कि हम खुद सबला बने. इस अवसर पर मो सद्दाम हुसैन, नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल राम प्रकाश यादव, मो नियाज, बमबम झा, पन्नालाल यादव, अहमद मोसीम, लाल बाबू, विकत प्रवीण, ललिता देवी, प्रतिभा कुमारी, रीना भगत आदि थे.