साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के ज्योति मोड़ से कोर्ट जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार शाम अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो मोटरसाइकिल को रौंद डाला. घटना के बाद 207 वाहन के खलासी को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि 207 वाहन संख्या जेएच 18ए, 9750 तेज गति से आयी.
सड़क के किनारे खड़े दो मोटरसाइकिल जेएच 18 ए 6994 व बीआर 39 एच 3691 को रौंदते हुए 50 फीट दूर जाकर नाले के किनारे तक फिसल गया. घटना में मानव की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने खलासी को ओपी थाना पुलिस को सौंप दिया.