10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी गौतम की हत्या का सुराग नहीं

जांच. 24 घंटे गुजरने के बाद भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस पूछताछ के बावजूद भी चालक ने नहीं किया खुलासा व्यवसायी के हत्या के बाद चालक असुरक्षित कैसे बोरियो/साहिबगंज : पीरपैंती के लाल स्टील छड़ व्यवसायी की हत्या के 24 घंटे गुजरने के बावजूद भी बोरियो थाना पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पायी […]

जांच. 24 घंटे गुजरने के बाद भी अंधेरे में तीर चला रही पुलिस

पूछताछ के बावजूद भी चालक ने नहीं किया खुलासा
व्यवसायी के हत्या के बाद चालक असुरक्षित कैसे
बोरियो/साहिबगंज : पीरपैंती के लाल स्टील छड़ व्यवसायी की हत्या के 24 घंटे गुजरने के बावजूद भी बोरियो थाना पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पायी है. हत्या के बाद रिमांड के लिए व्यवसायी के बोलेरो चालक संजय सिंह से एसपी सुनील भास्कर ने कड़ाई से पूछताछ की. बावजूद भी मामले का खुलासा नहीं हुआ. चालक ने द्वारा मामले के खुलासा नहीं किये जाने से बोरियो थाना पुलिस के लिए मामला सर दर्द बना हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी गौतम कुमार वरणवाल की हत्या गोली मारकर नहीं बल्कि गमछे से गला घोंट कर किया गया है. बोलेरो चालक संजय सिंह का बताया जा रहा है. परिजनों की माने तो पूरे घटना को अंजाम देने का कार्य ड्राइवर संजय सिंह व उनके संबंधी द्वारा किया गया. एसपी सुनील भास्कर के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर दिगंबर मांझी ने रविवार की सुबह घटना स्थल शीतलपुर जेटके पहाड़ पहुंच कर मामले की छानबीन कि तो श्री मांझी ने खुलासा किया घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.
किसी ने नहीं लगायी मदद की गुहार
ज्ञात हो कि बोरियो बोआरीजोर मुख्य पथ के जेटके गांव के एक किमी दूर मुख्य मार्ग से चंदा वसूली के बहाने व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल का अपहरण किया गया और तिलाटांग गांव होते हुए जेटके पहाड़ ले जाया गया. जेटके पहाड़ तक जाने के लिए एक किमी लंबी तिलटांग गांव से गुजरना पड़ता है. गांव गुजरने के दौरान ड्राइवर संजय सिंह या व्यवसायी गौतम वर्णवाल द्वारा मदद की गुहार क्यों नहीं लगायी गयी और घटना के बाद जेटकेक पहाड़ के और से ड्राइवर के मस्त मौला तरीके से गांव पार कर स्थानीय छड़ एजेंसी तक पहुंच कर बोरियो थाना को सूचित करना कई सवाल खड़े करते हैं. अगर लौटते समय चालक तिलटांग गांव के ग्रामीणों को मामले की जानकारी देते तो शायद व्यवसायी की हत्या नहीं होती लेकिन चालक बगैर ग्रामीणों को सूचित किये 8 किमी दूर बोरियो पहुंच कर एजेंसी व बोरियो थाना को सूचित किया.
प्रभात फॉलोअप
पीरपैंती से पीछे लग गए थे अपराधी
पीरपैंती से सरिया व्यवसायी गौतमलाल वर्णवाल पिछले कुछ समय यहां नियमित रूप से तकादा करने आते थे. समझज्ञ जा रहा है कि इसकी सूचना स्थानीय अपराधियों कोक किसी तरह चल गई थी. सूत्रों के अनुसार शनिवार की दोपहर को वे बोलेरो लेकर यहां तकादा करने आने के बाद से ही बाइक सवार तीन संदिग्ध चरित्र वाले युवकों को उनका पीछा करते देखा गया था. सरिया व्यवसायी ने आज दिन भर बोरियो के ग्रामीण इलाके में घूमकर करीब सात लाख रुपये तकादा किया था.
भाई के बयान पर मामला दर्ज
व्यवसायी गौतम कुमार वर्णवाल के भाई उत्तम कुमार के लिखित बयान पर बोरियो थाना प्रभारी ने हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज किया. थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि आवेदन में चालक संजय सिंह व संबंधियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है.
महेंद्र गिरोह पर भी है पुलिस की नजर
बोरियो, बोआरीजोर, महगामा, ललमटिया क्षेत्र में महेंद्र हांसदा गिरोह का राज चलता है. इस क्षेत्र में अभियंता सहित कई व्यापारी व व्यवसायी के साथ छिनतई व लूट की घटना, हत्या व अपहरण की भी घटना घट चुकी है. पुलिस इस गिरोह के लोगों पर भी नजर रख कर कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें