2004 में लिट्टीपाड़ा से भाजपा के सदस्य बने
Advertisement
संघर्ष व कार्यकर्ताओं की बदौलत मिला मुकाम
2004 में लिट्टीपाड़ा से भाजपा के सदस्य बने खेती करके पिता ने पढ़ाया लिखाया बोरियो/साहिबगंज : भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बोरियो के विधायक ताला मरांडी ने कहा कि संघर्ष से मुकाम मिला है. उन्होंने कहा कि नीचे से इस मुकाम पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया है. उनके दर्द को मैं समझता हूं, पूरा […]
खेती करके पिता ने पढ़ाया लिखाया
बोरियो/साहिबगंज : भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बोरियो के विधायक ताला मरांडी ने कहा कि संघर्ष से मुकाम मिला है. उन्होंने कहा कि नीचे से इस मुकाम पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया है. उनके दर्द को मैं समझता हूं, पूरा सम्मान देंगे. सरकार और संगठन के बीच कार्यकर्ताओं की आवाज बनेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में लिट्टीपाड़ा में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण की. उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण वर्ष 2005 में पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए बोरियो विधानसभा से टिकट दिया. जिसमें सफलता भी मिली.
पिता ने खेती करके पढ़ाया-लिखाया : उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान थे. खेती करके हम लोगों का पालन-पोषण किया और पढ़ाया लिखाया. श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव में वट वृक्ष के नीचे प्राप्त हुई. चूंकि उस समय विद्यालय नहीं था तो शिक्षक वृक्ष के नीचे गांव के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते थे. पांचवीं तक गांव में ही शिक्षा प्राप्त की. पढ़ाई में अव्वल रहने के कारण पिता ने बाहर पढ़ाई करने के लिए भेज दिया. चंदा मध्य विद्यालय में छठा से सातवां, पोड़ैयाहाट स्थित संत फांसिस हाई स्कूल से मैट्रिक व आइ कॉम एवं बी कॉम की पढ़ाई भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से पूरी की.
बचपन से ही चर्चित होने का शौक था: प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी ने बताया कि बचपन से ही मुझे चर्चित होने का बहुत शौक था. सफलता को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे. आज पार्टी ने मुझे ने जो जगह दी है उसकी मर्यादा बनाये रखूंगा. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झारखंड की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने में सरकार को मदद करेंगे.
झारखंड में पार्टी को और मजबूत करेंगे
उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की मजबूत स्थिति है. कमजोर जगह जहां पार्टी की स्थिति कमजोर है, वहां की पार्टी को और मजबूत करेंगे. इसके लिए नये-पुराने जितने भी कार्यकर्ता व वरीय नेता हैं, सबों को साथ लेकर चलेंगे. जुझारू और पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जायेगा. अब पार्टी के कार्यकर्ता अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करेंगे. सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच की आवाज बनेंगे. संताल परगना में पार्टी का जनाधार बढायेंगे.
उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे : श्री मरांडी ने कहा : केंद्र व राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की है. लेकिन लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है या जागरूकता के अभाव में लोग लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसलिए पार्टी केंद्र व राज्य सरकार के बेहतर काम और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि विधायक बनने के बाद 5 वर्ष के दौरान सर्वप्रथम अधिसूचित क्षेत्रों में ग्राम प्रधान के महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू किये. ग्राम प्रधान का पद गांव के लिए महत्वपूर्ण पद है जिसको प्रशासनिक, सामूहिक, न्यायिक, आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement