साहिबगंज : दो मई से 17 मई जिले में कालाजार खोज पखवारा में जो भी उपलब्धि हुई उसकी सूची बना कर जिला को रिपोर्ट सौंपे. यह बातें राज्य कालाजार सलाहकार मो अंजुम इकबाल ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित कालाजार संबंधित कालाजार टीम सदस्य से कही.
उन्होंने कहा कि 18 दिनों तक चलने वाले कालाजार खोज पखवारा में जो भी मलेरिया संबंधित जानकारी व रिपोर्ट तैयार जल्द से जल्द जमा करें. इसके अलावे सभी प्रखंड में मलेरिया संबंधित क्या-क्या रोकथाम जानकारी व संबंधित बचाव के प्रति लोगों को क्या लाभ हुए इसके संबंध में समीक्षा की. मौके पर जिला बीड़ी सलाहकार सती बाबू, केयर इंडिया के डीपीओ अभय कुमार, कालाकोर के डीपीओ मिथिलेश कुमार सहित सभी प्रखंडों के एमटीएस, केटीएस, बीकेसी आदि उपस्थित थे.