प्रतिनिधि, फरक्का भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने बीती रात मालदा के निकट 800 पीस नशीली कफ सिरप की बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने तस्करी रोकने के लिए जाल बिछा रखा था. इसी बीच रविवार की रात करीब 10:30 बजे बीओपी अनुराधापुर अंतर्गत सिंहाबाद रेलवे स्टेशन के पास बीएसएफ नजर रखे हुए थी. तभी एक मारुति सुजुकी जेन कार (रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी 20 जेड 7322) अहिओ-कालियाबाड़ी रोड की ओर बढ़ती दिखाई दी. संदेह के आधार पर बीएसएफ टीम ने वाहन को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में चार बोरों में छिपाकर रखी गई 800 पीस नशीली कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं. इसके अलावा, कार चालक के पास से एक पुराना मोबाइल फोन भी मिला. बीएसएफ ने तस्करी में प्रयुक्त मारुति कार को जब्त कर लिया और मौके पर ही तस्कर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कालियाचक थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी मो सलीमुद्दीन के रूप में हुई है. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए बीएसएफ के जवानों ने जब्त नशीली कफ सिरप व गिरफ्तार तस्कर को हबीबपुर थाना को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है