28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद की टीम पर किया पथराव

आक्रोश . जमीन अधिग्रहण का किया विरोध सिवरेज सिस्टम के लिए साक्ष्क्षरता माोड़ पर बनना है एसपीएस ग्रामीणों का कहना था मंिदर के पास गंदगी फैलाने नहीं देंगे बगल में है चित्रगुप्त मंदिर वीडियो ग्राफी में लोगों को चिह्नित कर होगी प्राथमिकी प्रशासन ने कहा शहर को ख्ूबसूरत बनाने में ग्रामीण करें प्रशासन की मदद, […]

आक्रोश . जमीन अधिग्रहण का किया विरोध

सिवरेज सिस्टम के लिए साक्ष्क्षरता माोड़ पर बनना है एसपीएस
ग्रामीणों का कहना था मंिदर के पास गंदगी फैलाने नहीं देंगे
बगल में है चित्रगुप्त मंदिर
वीडियो ग्राफी में लोगों को चिह्नित कर होगी प्राथमिकी
प्रशासन ने कहा शहर को ख्ूबसूरत बनाने में ग्रामीण करें प्रशासन की मदद, ना ले कानून को हाथ में
साहिबगंज : शहरी सिवरेज सिस्टम के तहत बने वाले एसपीएस स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण करने गये नगर पर्षद की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस विरोध के कारण टीम को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. जब इसकी जानकारी एसडीओ सह नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय वरनवाल को मिली तो उन्होंने संबंधित ग्रामीणों के खिलाफ एफआइआर करने का निर्देश भी दे दिया.
प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सिटी मैनेजर अमित कुमार व यूईएम तोसिबा कंपनी के अभियंता और पुलिस बल साक्षरता मोड स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास के सरकारी जमीन पर सिवरेज सिस्टम के तहत एसपीएस बनाने के लिए 11 डिसमिल जमीन अधिग्रहण करने गये थे.
जिस पर ग्रामीणों ने मंदिर के पास गंदा काम करने नहीं देंगे के साथ जमीन अधिग्रहण का विरोध करने लगा. जब अमित कुमार ने काम शुरू कराया तो ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गयी और आक्रामक होकर पत्थरबाजी करने लगे. इसके बाद हम लोगों को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद एसडीओ ने कहा कि सभी घटना का वीडियो ग्राफी है तो उन सभी लोगों का चेहरा पहचान कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जब जमीन सरकारी है और
उस पर नगर पर्षद ने सभी विभाग से एनओसी ले रखी है इसके बाद विरोध करना उचित नहीं है. लोगों को यह बात समझना चाहिए कि पूरे झारखंड में केवल साहिबगंज शहर जहां यह प्रोजेक्ट है जो इस शहर की खुबसूरती बढ़ेगी और इस काम में किसी भी प्रकार की रूकावट बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें