उग्र छात्रों ने किया सड़क जाम
Advertisement
आक्रोश. आइटीआइ छात्रावास में व्याप्त समस्याओं का विरोध
उग्र छात्रों ने किया सड़क जाम आइटीआइ छात्रावास में व्याप्त समस्याओं से तंग आकर आखिरकार छात्र सड़क पर उतर गये. छात्रावास में बिजली, पानी की घोर समस्या है. इस कारण छात्रों को परेशानी होती है. साहिबगंज : पांच सूत्री मांगों को लेकर आइटीआइ छात्रावास के छात्रों ने अभिजीत कुमार चौबे व देवराज के नेतृत्व में […]
आइटीआइ छात्रावास में व्याप्त समस्याओं से तंग आकर आखिरकार छात्र सड़क पर उतर गये. छात्रावास में बिजली, पानी की घोर समस्या है. इस कारण छात्रों को परेशानी होती है.
साहिबगंज : पांच सूत्री मांगों को लेकर आइटीआइ छात्रावास के छात्रों ने अभिजीत कुमार चौबे व देवराज के नेतृत्व में मंगलवार को साहिबगंज-बोरियो मार्ग जाम कर दिया. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होगी. छात्रों ने बताया कि छात्रावास में पानी व बिजली की काफी दिक्कत है. वहीं टेबुल कुरसी, बाथरूम की स्थिति भी खराब है. छात्रवृति भी नहीं दी गयी है. कई बार डीसी व कल्याण पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है.
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य रायमंड सोरेन पहुंच कर छात्राें को समझाया लेकिन वे नहीं माने. इधर सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी थाना के अनि अनवर अली, बीडीओ मिथिलेश सिंह पहुंच कर छात्रों को समझाया तथा बुधवार को डीसी से मिलकर अपनी बात रखने का आश्वासन दिया,
तब जाकर जाम हटा. तालझारी, महाराजपुर, गोड्डा, दुमका, बरहरवा व पाकुड़ से दर्जनों बच्चे पढ़ रहे हैं. जाम स्थल पर छात्र रोहित, अभिजीत, चंदन, शशि, मानिक, अमित सहित दर्जनों छात्र शामिल थे. छात्र जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे. दो घंटे तक चिलचिलाती धूप में बांस बल्ला लगा कर तथा बोल्डर बिछा कर जाम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement